Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग ने शनिवारों को रिटायर कर्मियों की दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दी। प्रबंधन ने आवास लाइसेंस योजना से संबंधित 863 इ-इएफ टाइप क्वार्टरों की सूचि ठीक दिवाली के एक दिन पहले निकाल दी है। LIST नीचे-
बीएसएल के नगर प्रसाशन के हाउस अलॉटमेंट विभाग ने लाइसेंस पर आवास आवंटन को लेकर जारी की गई वरीयता सूचि के एक हफ्ते के अंदर अलॉटमेंट की सूचि निकली दी। जिसका पूर्णतः श्रेय सीजीएम टीए कुंदन कुमार और हाउस अलॉटमेंट विभाग के हेड अलोक चावला की टीम को जाता है। बताया जा रहा है कि वरीयता सूचि निकलने के बाद हाउस अलॉटमेंट विभाग में आवंटन को लेकर इतना फ़ास्ट काम पहली बार हुआ है।
बता दें, 5 नवंबर को आवास लाइसेंस योजना के अंतर्गत आवास आवंटन के लिए बनायी गयी वरीयता सूची नगर प्रशासन विभाग (T A Department) की सूचना पट्ट पर लगा दी गयी थी। वरीयता को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति हैं, तो 10 नवंबर तक नगर प्रशासन विभाग के लीज व लाइसेंस सेक्शन में सुधार के लिए लिखित आवेदन जमा करने को कहा गया था।
बीएसएल के रिटायर कर्मचारियों को 33 माह के आवास लाइसेंस पर दिया जायेगा। LIST नीचे पढ़े :