Bokaro: शनिवार शाम हुई बारिश से शहरवासियों को तेज गर्मी से राहत मिली। बारिश से तापमान में गिरावट जरूर आ गई लेकिन शहर में बिजली नहीं रहने के चलते लोग देर रात तक परेशान रहे। तेज बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। सेक्टर 1,4 ,3 ,2 ,5 में कई जगह पेड़ या उसकी टहनी गिरने से लोगो को परेशानी हुई।तेज आंधी व बारिश के कारण कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। तार टूट कर गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद रही। सीजीएम टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कुंदन कुमार अपनी टीम के साथ पेड़ हटाने और बिजली आपूर्ति रिस्टोर करने में लगे हुए है। एक-एक कर हर सेक्टर को क्लियर किया जा रहा है और लाइट दी जा रही है। कई जगह पेड़ या उसकी भारी टहनी टूट कर बिजली के तार पर गिर गए है। जिन्हे हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
BSL के प्रवक्ता, मणिकांत धान :
“आंधी-तूफान के कारण टाउनशिप में कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं, जिससे ओवरहेड बिजली के तार टूट गए हैं। जीएम राजुल हलकरनी के नेतृत्व में टाउनशिप इलेक्ट्रिकल की टीम जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। हालांकि इसमें समय लग सकता है।”