Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग ने बिजली बिल नहीं देने वालो के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मंगलवार को बीएसएल ने नयामोड़ स्तिथ बिरसा आश्रम सहित आठ बिजली बिल बकायादारों की बिजली काट दी। बीएसएल नगर प्रसाशन द्वारा बनाये गए लिस्ट में अब तक 51 से अधिक बकायादारों के नाम है। इनमे से अधिकतर पर लाख रूपये से ऊपर बिजली बिल बकाया है।
बीएसएल ने बिजली बिल वसूली की शुरुआत करते हुए आठ बकायादारों की बिजली काटी है। नगर प्रसाशन विभाग के सीजीएम कुंदन कुमार के आदेश से आज जीएम राजुल हलकरनी के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने टाउनशिप में घूमकर बकायादारों की बिजली काट दी। सेल प्रबंधन ने राजस्व वसूली को लेकर बीएसएल को सख्त निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि इन आठो बकायादारों पर बीएसएल का कुल मिलाकर 29 लाख रूपये का बिजली बिल बकाया था। इनमे सबसे ज्यादा बिजली बिल करीब 15 लाख रूपये बिरसा आश्रम का बकाया था। सभी आठो बिजली बकायादार व्यावसायिक प्लाट वाले है। जिनमे चार प्लाट सिटी सेंटर में और एक-एक सेक्टर 2, सेक्टर 3 और सेक्टर 1 मार्किट में है। जिनकी बिजली काटी गई उनमे दो आटा चक्की भी है। सेक्टर 3 स्तिथ आटा चक्की पर बीएसएल का करीब 5 लाख रुपया बिल बकाया था।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान के अनुसार बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। बीएसएल अब बकाया बिल वसूली को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा। जिसकी शुरुआत आज के अभियान से हो चुकी है। इसलिए बकायादारों से अपील है कि वह अपना बकाया बिल का भुगतान कर दें। यह अभियान जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार आज के अभियान का असर बीएसएल प्रबंधन को शाम तक दिखने को मिला। जिन लोगो की बिजली कटी गई उनमे से कुछ लोगो ने शाम तक बकाया बिजली बिल बीएसएल में जमा करा दिया। करीब 15 लाख से ऊपर बकाया बिजली बिल बीएसएल के खाते में जमा हो गए है।