बोकारो स्टील टाउनशिप में आज शाम बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। सिटी सेंटर में आयोजित गणेश विसर्जन जुलूस शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न सेक्टरों में बीच-बीच में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
टीई इलेक्ट्रिकल टीम की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से रोकी जा सकती है। टीम ने इसके लिए खेद जताया है और निवासियों से सहयोग व धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

गणेश विसर्जन पर्व का समापन है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
