Bokaro: गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शहर के विभिन्न सेक्टरों में शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। मच्छरों से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। दुकानों में मच्छर मारने वाले क्वायल, स्प्रे, क्रीम और रेप्लेंट की बिक्री दुगनी हो गई है। कई लोगो ने मच्छरदानी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डोर टू डोर एंटी लार्वा ट्रीटमेन्ट
लगातार बढ़ते मच्छरों की वजह से मलेरिया का भी खतरा भी उत्पन्न होने लगा है। इसकी रोकथाम के लिए बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट सामने आया है। ईडी (ED) राजन प्रसाद और सीजीएम (CGM) नगर प्रसाशन कुंदन कुमार के निर्देश पर जेनेरल मैनेजर इंचार्ज अविनाश कुमार के नेतृत्व में डोर टू डोर एंटी लार्वा ट्रीटमेन्ट का सघन अभियान आरम्भ किया गया है। साथ ही प्रत्येक सेक्टर में फॉगिंग भी रोस्टर के अनुसार कराया जा रहा है।
पब्लिक हेल्थ ने उतारा अपनी डेडिकेटेड टीम
बीएसएल (BSL) के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए बीएसएल (BSL) का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट एक स्ट्रेटेजी के तहत काम कर रहा है। जेनेरल मैनेजर इंचार्ज अविनाश कुमार ने सफाई कर्मियों की डेडिकेटेड टीम बनाई है। जो रोस्टर के अनुसार सेक्टरों में घूम-घूमकर गंदगी साफ़ करने, झाड़ियों को काटने, एंटी लार्वा ट्रीटमेन्ट करने, छिड़काव करने, फोगिंग आदि करने का काम तेजी से कर रही है। शिकायत मिलने पर टीम तुरंत स्पॉट पर भी पहुंच रही है।
नहीं पनप पाएंगे मच्छर
कुछ दिनों पहले शुरू हुए अभियान से लोगो को काफी राहत मिली है। लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में मच्छर पर काबू पाने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे काफी राहत है। बीएसएल के अनुसार मच्छरों के लार्वा का प्रजनन रोकने के लिए नालों व नालियों में दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है। इससे मच्छर पनप नहीं पाएंगे।
सावधानियां
-घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें।
-सर्दी और कंपकपी के साथ बुखार आए तो खून की जांच जरूर कराएं।
-घर में मच्छरों से बचने के लिए क्वायल जलाएं।
-घरों के खिड़की और दरवाजे बंद रखें ताकि मच्छर घर में न आने पाए।
-मच्छरों से बचने के लिए लोगों को मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।