Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के क्वार्टरों पर अवैध कब्ज़ा सालो से होता आ रहा है। जो अब विकराल रूप ले रहा हैं। हाल में, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज सेक्रेटेरिएट को मिलें झारखण्ड आर्म्ड पुलिस (JAP) के कमांडेंट के एक पत्र ने, टाउनशिप में क्वार्टरो के धड़ले से हो रहे अवैध कब्ज़े की एक और कहानी ब्यान की है। दिग्गज नेताओं के परिचितों और जिला पुलिस के जवानों ने बीएसएल द्वारा JAP को अलॉट किये गए क्वार्टरों को ही कब्ज़ा कर लिया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
JAP-4 ने BSL से अवैध कब्ज़ा वाले क्वार्टरों को..
बताया गया कि, पुलिस और डीसी पूल कि तरह, बीएसएल प्रबंधन ने झारखण्ड सशस्त्र पुलिस (JAP)-04 के पूल में सिपाहियों और अधिकारियों के रहने के लिए 50 क्वार्टर अलॉट किया है। जिसमे C, D और E टाइप क्वार्टर हैं। कुछ दिनों पहले समादेष्टा, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस (JAP-4) ने बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज को पत्र लिखकर उनके पूल के क्वार्टरों पर हुए अवैध कब्ज़े को हटाने और जर्जर क्वार्टर के बदले दूसरे रहने योग्य आवास अलॉट करने की गुजारिश की हैं।
अवैध कब्ज़े वाले दो क्वार्टरों में रहते हैं नेताओ के करीबी
भेजे गए पत्र में JAP के पूल के 50 क्वार्टरों की पूरी विवरणी लिखी हैं। समादेष्टा ने बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज को लिखा हैं कि पूर्व से जैप वाहिनी पूल में 50 (पच्चास) क्वार्टर आवंटित है। जिसमें 12 (बारह) क्वार्टर काफी जर्जर तथा 06 (छः) क्वार्टर अवैध कब्जे में है। वर्तमान में 32 (बत्तीस) क्वार्टर ही वाहिनी के कर्मीयों को आवंटित किया जा सका है। पत्र में जैप पूल के अवैध कब्ज़े वाले और जर्जर आवासों की विवरणी लिखी हुई हैं।
पत्र में आवास संख्या दर्शाते हुए लिखा हैं कि अवैध कब्ज़े वाले 6 क्वार्टरों में एक में ददई दुबे के परिचित, तो दूसरे में जयराम महतो के परिचित रहते हैं। साथ ही दो क्वार्टरों में जिला पुलिस के जवान रह रहे हैं। एक क्वार्टरों में किसी ने ताला बंद कर रखा हैं। यह आवास सेक्टर 12 और सेक्टर 4 में हैं।
नगर प्रसाशन के चीफ जनरल मैनेजर, कुंदन कुमार और जेनेरल मैनेजर हाउस अलॉटमेंट विभाग के अलोक चावला ने उक्त पत्र को संजीदगी से लिया हैं। दोनों नेताओं के करीबियों ने ऐसे किसी बीएसएल आवास का उनके परिचितों द्वारा कब्ज़े से इंकार किया हैं।