Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: BSL आवासों के ‘मैपिंग’ का कार्य शुरू, टीम को मिल रहा काफी अच्छा रिस्पांस


Report by S P Ranjan

Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) आवासों के मैपिंग का काम सोमवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत सेक्टर 12 ए से की गई है. हर दिन 300 घरों की मैपिंग होगी. सेक्टर 12 के बाद सेक्टर 2 में मैपिंग का काम शुरू होगा. अगले तीन महीने में टाउनशिप के सभी 37 हजार घरों की मैपिंग का लक्ष्य है.

पहले दिन बीएसएल टीम को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. घरों में रहने वाले लोगों ने सहयोग किया और मांगी गई सारी जानकारी टीम के सदस्यों को दी. वैध तरीके से रह रहे लोगों ने भी टीम को पानी और शर्बत पिलाकर हौसला बढ़ाया. कुछ लोगों ने बीएसएल के आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों के बारे में भी जानकारी दी. शहर में लीज, लाइसेंस और आवंटित मकानों में वैध रूप से रहने वाले लोग ‘मैपिंग’ अभियान से बेहद खुश हैं. उन्हें विश्वास है कि मैपिंग के बाद अवैध कब्जाधारियों पर जबरदस्त करवाई होगी और शहर सुरक्षित होगा. बीएसएल के सीजीएम नगर प्रशासन कुंदन कुमार और जीएम आलोक चावला मैपिंग अभियान में तैनात टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बता दें कि पिछले एक दशक से बीएसएल आवासों में अवैध कब्जा किया जा रहा है. मैपिंग के माध्यम से, बीएसएल का लक्ष्य आवासों की स्थिति का सटीक आकलन करना है। बीएसएल संचार प्रमुख, मणिकांत धान ने कहा, “मैपिंग अभियान आज महाप्रबंधक आलोक चावला के नेतृत्व में शुरू हुआ। महिला सदस्यों सहित अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो प्रत्येक आवासों का ब्योरा ले रही हैं। यह पहली बार है कि बीएसएल प्रबंधन द्वारा क्वार्टरों की मैपिंग करायी जा रही है.”

उन्होंने कहा कि यह कार्य मेसर्स एचएससीएल द्वारा कराया जा रहा है, जिसके लिए नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि बीएसएल के सभी आवासों में जाकर मैपिंग करेंगे. मैपिंग प्रतिनिधि जांच एजेंसी और नगर प्रशासन अधिकारी के हस्ताक्षर वाले पहचान पत्र के साथ घरों में जा रहे हैं और वांछित जानकारी एकत्र कर रहे हैं. आवास मैपिंग आरम्भ करने से पूर्व इसकी सूचना अखबार के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर बीएसएल के आवासधारियों को दे दी गई थी. सभी से अनुरोध है कि इस कार्य में बीएसएल प्रबंधन का सहयोग करें. इस सदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06542-280496, 06542- 280418 तथा 06542-240578 पर संपर्क किया जा सकता है.

बता दें बीएसएल में कर्मचारियों की संख्या जो 1990 के दशक के मध्य तक लगभग 50,000 थी, अब घटकर लगभग 9000 रह गई है. बड़ी संख्या में क्वार्टर खाली रहने के कारण अवैध कब्जे के मामलों में वृद्धि हुई है. 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!