Bokaro: शहर में शनिवार शाम चैन छिनैती की घटना घटी। दो बाइक सवार अपराधियों ने सेक्टर 3 D में घटना को अंजाम दिया। महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग निकले। पीड़िता शांति देवी (57) बीएसएल अधिकारी की मां है। उनके बेटे जितेंद्र कुमार बीएसएल के प्रोजेक्ट डिवीज़न में अस्सिटेंट जनरल मैनेजर (AGM) के पद पर कार्यरत है। घटना में शांति देवी को गले और कमर में हलकी चोट आई है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
शांति देवी सेक्टर 4 D की रहनेवाली है। घटना उस वक़्त घटी जब वह अपने पति के साथ रिश्तेदार से मिलने सेक्टर 3 D गई थी। शांति देवी ने बताया कि वह रिश्तेदार के घर के चौखट पर खड़े होकर अपने पति के साथ दरवाजा खटखटा रही थी। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये और उनकी चैन खींच लिया और उन्हें नाली में धकेल दिया।
उनके पति ने उन बदमाशों में से एक को पकड़ा पर नाली में गिरी पत्नी का चिलाना सुन वह उनको बचाने दौड़े, तब तक बदमाश भाग निकले। शांति देवी ने बताया कि दोनों बदमाश काले रंग का मास्क और चश्मा पहने हुए थे। जिंतेंद्र कुमार के पिता भी रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी है।
बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे और जितेंद्र कुमार के माता-पिता को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने इस घटा की घोर निंदा की है।