Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 25 सितंबर को बोकारो जनरल हॉस्पिटल के स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने सेक्टर-04 के सिटी सेंटर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक के जरिए छात्राओं ने रोचक अंदाज में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (CED) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और इस अभियान से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों की जिम्मेदारी को बढ़ावा देना और समाज को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करना था।