Bokaro: बोकारो इस्पात प्लांट (BSL) के अंदर हरियाली और जैव-विविधता बढ़ाने के लिए बीएसएल प्रबंधन वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। इस संबंध में एमआरडी विभाग में बीएसएल द्वारा 100 से अधिक पौधे लगाये गये। इतनी भारी तादाद में लगाए गए पौधों का श्रेय भी फोटो खिंचवा कर लिया गया। ऐसा प्रतीत होता है की बीएसएल के लिए 100 पौधों को लगाना बड़ी उपलब्धि है।
बता दें 17,000 एकड़ में फैले बीएसएल प्लांट और 15,000 एकड़ में टाउनशिप में इस साल (2023-24) बीएसएल प्रबंधन ने 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। मानसून करीब-करीब ख़त्म होने पर है और साल के ख़त्म होने में भी तीन महीने रह गए पर अभी तक मात्र 30,100 पौधे ही लगाए गए है। जिनमे 100 पौधे आज लगाए गए। यानि मात्र 30 % पौधरोपण हुआ है।
शहर में पौधे कब और कहा-कहा लगाए गए ?
हालांकि इस वित्तीय वर्ष मानसून में वह 30,000 पौधे कब और कहा-कहा लगाए गए, इस बात की सुचना बीएसएल प्रबंधन के पब्लिक रिलेशन विभाग ने अब तक नहीं दी है। पर हां आज लगाए गए 100 पौधों की सुचना मीडिया को दी गई है। बीएसएल पीआरओ के अनुसार आज के पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर सीजीएम (एमआरडी एवं एसएमएस-1) आर धवन, जीएम पी श्रीवास्तव और मेसर्स एफएसएनएल के यूनिट हेड टी भास्कर अपनी टीमों के साथ उपस्थित थे।
BSL के अनुसार
बीएसएल के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के दौरान बीएसएल द्वारा पहले ही 30000 पौधे लगाया जा चुका है, जबकि बीएसएल का वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर सीजीएम (एमआरडी) और जीएम/ईसीएस ने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्लांट और टाउनशिप में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया, क्योंकि वर्षा ऋतु में पौधों की जीवित रहने की दर अधिकतम होती है। बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा इसी तरह का वृक्षारोपण अभियान प्लांट और टाउनशिप के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।