Bokaro: झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के बैनर तले हुई बैठक में मार्च के प्रथम सप्ताह में नगरसेवा भवन का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो इस्पात (BSL) नगर प्रशासन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सेक्टर चार एफ चौक पर रविवार को फुटपाथ दुकानदारों ने बैठक कर विरोध की रणनीति तैयार की। सर्वप्रथम सोमवार को उपायुक्त बोकारो से मिल कर मामले में हस्तक्षेप करने और अतिक्रमण अभियान रुकवाने की मांग की जाएगी।
Video:
नगर के सभी प्रभावित दुकानदारों के साथ लगातार बैठक जारी रखने का निर्णय भी लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने की। अपने संबोधन में राकेश ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, इस्पात मंत्रालय, बोकारो विधायक और धनबाद सांसद के इशारे पर सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात नगर के गरीब दुकानदारों को उजाड़ रही है।
इनको किसी गरीब से मतलब नहीं है। महासंघ के सचिव आजाद कुमार ने कहा कि सड़क से 20 फुट पीछे जाने का फरमान मान्य नहीं है। 99 प्रतिशत स्थान पर ऐसा संभव नहीं है। अब बड़ी लड़ाई होगी। पूर्व में भी लड़ाई लड़ी है और आगे भी जारी रहेगी।
इस मौके पर महासंघ से जुड़े दुकानदार अशोक कुमार, लालबाबू शर्मा, विजय यादव, हृतिक रोशन, प्रदीप कुमार, कार्तिक रजक, सुरेंद्र सिंह, शशि रंजन, अब्दुल समद,कामेश्वर शर्मा, रुपेंद्र प्रसाद, राजकुमार ठाकुर, बैजनाथ शर्मा, काशी प्रसाद मेहता, छुट्टी, नौशाद, रिज्जू सहित अन्य उपस्थित रहे।