Bokaro: बोकारो स्टील (BSL) टाउनशिप के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज का दिन खास है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग JSERC की ओर से शुक्रवार को एक अहम ‘जनसुनवाई’ का आयोजन किया गया है, जिसमें उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी शिकायतें और सुझाव सीधे आयोग के समक्ष रख सकते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जनसुनवाई का स्थान और समय
यह जनसुनवाई बोकारो स्टील प्लांट परिसर स्थित मानव संसाधन विकास केंद्र (HRD Centre) के मुख्य सभागार में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी। आयोजन स्थल पर उपभोक्ता व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी शिकायतें और विचार साझा कर सकते हैं।
वित्तीय प्रस्तावों पर होगी चर्चा
सुनवाई के दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बिजली से जुड़े वित्तीय प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसमें वर्ष 2023-24 का True-up, 2024-25 का Annual Performance Review (APR) और 2025-26 का Annual Revenue Requirement (ARR) शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
टैरिफ निर्धारण में जनता की भूमिका
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग आगामी टैरिफ निर्धारण के लिए आम जनता से राय लेगा। इस प्रक्रिया से उपभोक्ताओं की भागीदारी बढ़ेगी और बिजली दरों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
उपभोक्ता अधिकारों को मजबूती
यह जनसुनवाई उपभोक्ता अधिकारों को सशक्त करने और सेवाओं में सुधार की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। सभी उपभोक्ताओं से समय पर पहुंचकर भाग लेने की अपील की गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्थान: मुख्य सभागार, मानव संसाधन विकास केंद्र, पहली मंजिल, बोकारो स्टील प्लांट
दिनांक: 20 जून 2025
समय: अपराह्न 3:30 बजे से