Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रशासन पर अतिक्रमण को लेकर लग रहे आरोपों और बदनामी के बीच अब अधिकारियों ने सख्ती का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार रात लक्ष्मी मार्केट से इसकी शुरुआत हो गई, जब बीएसएल सिक्योरिटी की टीम अचानक पहुंची और अवैध निर्माण को रोक दिया। उन्होंने चेतावनी भी दी—”अगर दुकान खुली तो FIR पक्का है।”
रात में मिली थी पक्के निर्माण की सूचना, तुरंत हरकत में आई सिक्योरिटी टीम
BSL की सिक्योरिटी को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मी मार्केट की मुर्गा पट्टी में कुछ दुकानदार रात के अंधेरे में अपनी दुकानों को पक्का बना रहे हैं। सूचना मिलते ही ईडी एचआरडी राजश्री बनर्जी के निर्देश पर सिक्योरिटी चीफ आलोक चावला ने तुरंत कार्रवाई कर दी। उन्होंने मौके पर अपनी टीम के साथ जाकर हो रहे अवैध कार्य को रुकवाया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चोरी की बिजली से चल रहा था निर्माण, BSL की ही सप्लाई का दुरुपयोग
जब मौके पर BSL सिक्योरिटी इंचार्ज अलोक चावला के नेतृत्व मे टीम पहुंची तो पाया की मुर्गा बेचने वाले दुकानदार ने बाहर से बांस और प्लास्टिक लगा रखा था, पर अंदर से लोहे और एस्बेस्टस से स्ट्रक्चर बना रहा था। आश्चर्यजनक रूप से, इस अवैध निर्माण के लिए बीएसएल की ही बिजली चोरी करके उपयोग की जा रही थी।
दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी: ‘चार दिन बंद रखो दुकानें’
बीएसएल टीम ने न सिर्फ निर्माण कार्य रुकवाया, बल्कि दुकानदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि लोहे का जो ढांचा खड़ा किया जा रहा है, उसे तत्काल हटाएं, नहीं तो JCB से तोड़ दिया जाएगा और FIR भी होगी। इस अभियान में बिजली विभाग के प्रवीण पासवान भी मौजूद थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
‘पीछे हटो’ आदेश का फायदा उठा रहे दुकानदार, कर रहे नया कब्जा
2023-24 में BSL के लैंड एंड एस्टेट विभाग द्वारा सड़क से 20 फुट पीछे हटने के मौखिक आदेश को मानते हुए सिटी सेंटर, लक्ष्मी मार्किट और सेक्टर 4-G वाले मोड पर अधिकतर दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान पीछे तो किए, लेकिन इस दौरान कई दुकानदारों ने BSL की और अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया। उनका मानना है कि अब बीएसएल उन्हें नहीं हटाएगा, इसलिए वे पक्के निर्माण में जुटे हैं।
रात में ही होती है अतिक्रमण की प्लानिंग, अब टीम सतर्क
बताया जा रहा है, अधिकांश अवैध निर्माण कार्य रात में होते हैं ताकि जांच से बचा जा सके। शुक्रवार की रात भी कुछ ऐसा ही चल रहा था, लेकिन इस बार बीएसएल की मुस्तैदी ने खेल बिगाड़ दिया। इस रात की कार्रवाई में बीएसएल को सेक्टर 4 पुलिस थाने का भी समर्थन मिला। इससे अधिकारियों का आत्मबल और अधिक मजबूत नजर आया। टीम ने बिना किसी झिझक के अवैध निर्माण को रोका। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हाई-लेवल मीटिंग के बाद बदला माहौल, BSL हुआ एक्टिव
पिछले सप्ताह झारखंड के चीफ सेक्रेटरी, सेल चेयरमैन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद बीएसएल की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव दिख रहा है। गुरुवार को ईडी एचआरडी राजश्री बनर्जी ने बोकारो एसपी से मुलाकात कर शहर की स्थिति पर चर्चा की थी। जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बीएसएल अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है। अब यह माना जा रहा है कि भविष्य में ऐसी और भी कार्रवाई हो सकती हैं और अतिक्रमण पर लगाम कसने की दिशा में यह एक निर्णायक शुरुआत है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x