Bokaro: बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक सिविल, सीजीएम नगर सेवा, अधिशासी निदेशक, उपायुक्त बोकारो और कारखाना निरीक्षक बोकारो को पत्र लिखकर सेक्टर 9 बसंती मोड़ से बीएसएल के गेट 3 तक की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की है। यह सड़क बोकारो इस्पात संयंत्र के गैर कार्यपालक कर्मचारियों (Non-executives) के लिए प्रमुख मार्ग है, जिसमें जनवृत 6, 8, 9, 11 और विस्थापित क्षेत्रों में रहने वाले कर्मचारी शामिल हैं। बारिश के मौसम में सड़क की खराब हालत और जलजमाव ने कर्मचारियों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है।
कई दुर्घटनाओं का कारण बनी सड़क की स्थिति
सड़क की दयनीय स्थिति के कारण कई कर्मचारियों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है, जिससे उन्हें और संयंत्र दोनों को नुकसान पहुंचा है। नगर सेवा सिविल अनुरक्षण विभाग के पास इस समय पर्याप्त फंड भी उपलब्ध है। इस स्थिति को देखते हुए, यूनियन ने उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करें और तत्काल राहत के लिए गड्ढों को भरकर सड़क को सुरक्षित बनाएं।
राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य, बीएकेएस:
“गैर कार्यपालक कर्मचारियों के सेक्टर और आवागमन वाली सड़कों को हमेशा उपेक्षित छोड़ दिया जाता है, जिसका वर्तमान उदाहरण तीन नंबर गेट वाली सड़क है।”
गैरों में कहां दम था: अतिक्रमण रोकने में अपने ही अफसरों की पैरवी से बढ़ीं Bokaro Steel की मुश्किलें
Bokaro Steel Plant: निदेशक-प्रभारी की सख्त चेतावनी, “अतिक्रमण हटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे”
#BSLRoadRepair #Sector9 #BSLGate3 #BokaroSteelPlant #EmployeeSafety #RoadMaintenance #BokaroNews #NonExecutiveEmployees #UnionDemand #InfrastructureRepair