Bokaro: बोकारो क्लब के तर्ज पर कर्मचारियों और उनके परिवारों के रिक्रिएशन के लिए बीएसएल (BSL) प्रबंधन बहुत जल्द ‘स्टील क्लब’ लेकर आने वाली है. कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन का काम शुरू हैं.
स्टील क्लब की आधारशिला सेल चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश द्वारा दिल्ली प्रस्थान करने से पूर्व इसी साल जून के पहले सप्ताह में रखी गयी थी. कुछ इसी प्रकार का स्टील क्लब राउरकेला में भी चल रहा है.
स्टील क्लब में होंगी यह-यह सुविधाएं
वर्तमान में बीएसएल के निदेशक प्रभारी (अतिरिक्त प्रभार) अतनु भौमिक के दिशा -निर्देश में तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पी एंड ए ) राजन प्रसाद के मार्गदर्शन में सेक्टर 3 क्लब के रेनोवेशन का काम चल रहा है.
स्टील क्लब में पहले से एक बड़ा हॉल और लगभग पंद्रह छोटे -बड़े कमरे हैं जिनका जीर्णोद्धार कर उन्हें न्यू लुक दिया जा रहा है. इसके अलावा एक बास्केटबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट नया बन रहा है. एक स्विमिंग पुल भी यहाँ बनाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है. कालांतर में और नई सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती है.
क्लब का कैसे होगा संचालन?
स्टील क्लब का संचालन किस प्रकार हो ताकि तैयार हो जाने पर यह सुचारु रूप से चल सके, इस पर मंथन हो रहा है. इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, सभी विकल्पों पर सोचा जा रहा है. एक विकल्प बोकारो क्लब की तरह कमिटी बनाकर संचालन करने का भी है. कमिटी के सदस्यों के चयन के लिए चुनाव होता है.
राउरकेला के स्टील क्लब के संचालन के मॉडल को भी देखा जा रहा है जल्द कोई निर्णय लिया जा सकता है. कुल मिलाकर इसका उद्देश्य कर्मियों की सुविधा और उनके रिक्रिएशन के लिए इस क्लब को तैयार करना है.