Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई ‘गैरेज गाइडलाइन-2025’ लागू कर दी है। इस नई व्यवस्था के तहत बीएसएल क्वार्टरों, विशेषकर ऊपरी मंजिलों में रहने वाले कर्मचारियों को अपने वाहनों की सुरक्षित पार्किंग की सुविधा मिलेगी। गाइडलाइन के लागू होने के बाद अब निवासी वैध रूप से निर्मित गैराज में नियमों के तहत अपनी गाड़ियां रख सकेंगे, जिससे पार्किंग से जुड़ी समस्याओं में कमी आएगी। (गैरेज गाइडलाइन की कॉपी सबसे नीचे देखे -)
मैनुअल आवेदन स्वीकार किए जाएंगे
इस संबंध में जारी कार्यालय आदेश के अनुसार वर्ष 2017 की पुरानी गैरेज गाइडलाइन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। नई व्यवस्था एस-1 से एस-11 ग्रेड के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू होगी। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल गैरेज आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन ही रहेगी। जब तक नया ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित नहीं हो जाता, तब तक मैनुअल आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रणाली लागू होने के बाद ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले कर्मचारियों को गैरेज की..
नई गाइडलाइन के तहत गैरेज आवंटन ‘राइट टू यूज’ के आधार पर अस्थायी रूप से किया जाएगा। जिन क्वार्टरों में पहले से गैरेज की व्यवस्था नहीं है, वहां पात्र कर्मचारियों को भूमि उपलब्धता के आधार पर अनुमति दी जाएगी। हालांकि ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले कर्मचारियों को गैरेज की सुविधा नहीं दी जाएगी। गाइडलाइन में गैरेज के आकार, उपयोग और शर्तों को स्पष्ट किया गया है। गैरेज का उपयोग केवल वाहन पार्किंग के लिए होगा। व्यावसायिक गतिविधि, अवैध निर्माण, ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण या किसी प्रकार की अव्यवस्था पाए जाने पर गैरेज रद्द कर दिया जाएगा।

यदि गैरेज निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरा तो…
अनधिकृत रूप से बने गैरेज को नियमित कराने का भी प्रावधान रखा गया है, लेकिन यदि गैरेज निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरा तो उसे तोड़ना अनिवार्य होगा। प्रत्येक कर्मचारी को एक ही गैरेज रखने की अनुमति होगी। प्रबंधन के अनुसार नई गाइडलाइन से गैरेज आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और अव्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। गैरेज गाइडलाइन की कॉपी देखें –





