Bokaro: शहर के सेक्टर 12 B इलाके में तीसरी बार कब्ज़ा हो रहे आवास को बीएसएल (BSL) की फील्ड सर्विसेज की टीम ने खाली करवाया है। बीएसएल की टीम में गए जवानो ने बाउंड्री में लगे गेट को ध्वस्त कर दिया। साथ ही आंगन में लगे लोहे के ग्रिल को भी डहा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग के जवान द्वारा उक्त आवास को कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही थी।Video नीचे-
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि सेक्टर 12 B स्तिथ डी टाइप आवास को एक पुलिस कर्मी द्वारा लगातार तीसरे -चौथे बार अनधिकृत तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया गया था। सूचना मिलने पर बीएसएल नगर प्रशासन एवं सिक्योरिटी विभाग की टीम ने आज पुन: इस प्रयास को विफल किया। प्रबंधन की नजर उक्त आवास पर है जिसे अलॉट किया जा रहा है।
बताया गया कि एक महीन में यह तीसरी बार है जब उक्त आवास को नगर प्रशासन एवं सिक्योरिटी विभाग की टीम ने खाली करवाया है। इससे 10 दिन पहले वह आवास वही पुलिस कर्मी से खाली करवाया गया था। खाली करवाने के दो दिन बाद उक्त आवास में फिर से उसी पुलिस वाले ने कब्ज़ा कर लिया। जिसे फिर खाली करवाया गया। कल फिर से उस आवास में उसी पुलिस कर्मी द्वारा बॉउंड्री पर गेट और ग्रिल लगाए जाने लगे। जिसे फिर खाली करवाया गया है। Video नीचे-
बता दें, नगर प्रसाशन की टीम अवैध क्वार्टर को खाली करवाने को लेकर संजीदा हो गई है। वैसे मकान जिनका एविक्शन आर्डर पास हो चूका है। उसे खाली करवाकर बीएसएल कर्मियों को अलॉट किया जा रहा है। शहर में सबसे अधिक सेक्टर 12 में बीएसएल के आवासों पर अनाधृकित कब्ज़ा है। जिसपर बीएसएल प्रबंधन का ध्यान गया है।Video –