Bokaro: टाउनशिप में पानी चोरी अब बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन के लिए सिर का दर्द बन गई है। जलापूर्ति विभाग की जमकर किरकिरी हो रही। बीएसएल आवासों में ढंग से पानी नहीं पहुंचने पर लोग जमकर जलापूर्ति विभाग को कोस रहे है। वहीं सप्लाई ठीक करने के लिए जब जलापूर्ति विभाग की टीम अवैध पाइपलाइन हटाने जा रही है, तो खटाल और बस्ती के लोग उनको भगा दे रहे है या फिर से कनेक्शन जोड़ ले रहे है। Video नीचे –
16 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति
इन हालत में बीएसएल नगर प्रसाशन के अधिकारियो के बीच इस बात की चर्चा है कि – अगर अवैध कनेक्शन पर अंकुश नहीं लगा तो सेक्टरों में जलापूर्ति बाधित हो जायेगी। बीएसएल का जल आपूर्ति विभाग टाउनशिप में प्रतिदिन लगभग 16 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति कर रहा है। पर अवैध कनेक्शन के चलते बीच में प्रेशर कम हो जा रहा है, जिससे हज़ारो घरो के टंकी तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है। इस कारण कर्मी और आवास में वैध तरीके से रहनेवाले लोग नाराज़ है। Video नीचे
पानी की पाइपलाइनों से गैरकानूनी दोहन
लगभग 4 लाख की आबादी वाला 17,000 एकड़ में फैले बीएसएल टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में अवैध पानी के कनेक्शन का मुद्दा चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। पानी की पाइपलाइनों से गैरकानूनी दोहन पानी की समस्या को गंभीर कर दे रही है। शहर का सेक्टर 11, सेक्टर 5 , सेक्टर 1, सेक्टर 9, सेक्टर 8 और सेक्टर 12 में पानी चोरी सबसे अधिक है और सेक्टर 3 में सबसे कम। पानी चोरी से बीएसएल को सालाना भारी राजस्व हानि का सामना करना पड़ रहा है। Video नीचे
फिर से जोड़ लिया जाता है
बताया जा रहा है कि टाउनशिप में पिछले एक दशक से बीएसएल के पानी के पाइपलाइन से चोरी हो रही है, लेकिन यह चोरी कभी भी इस स्तर तक नहीं बढ़ी की निवासियों को अपने घरों में ‘नो वाटर’ का सामना करना पड़े। नियमित अंतराल पर, बीएसएल की टीमें अभियान चलाती रहती हैं और अवैध जल कनेक्शन हटाती रहती हैं। पर बीएसएल की भूमि का अतिक्रमण कर रहने वाले अवैध कब्जाधारियों द्वारा फिर से कनेक्शन जोड़ लिया जाता है।
बीएसएल की टाउनशिप की 2000 एकड़ से अधिक जमीन पर अतिक्रमण है। इसमें रहने वाले कब्जाधारी चोरी कर पानी व बिजली इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर सेक्टरों में अवैध पानी के कनेक्शन बढ़ गए हैं, जिससे अपर्याप्त जल आपूर्ति से जूझ रहे निवासियों को परेशानी हो रही है। इन कनेक्शनों के माध्यम से पानी की चोरी चिंताजनक है, और इस अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल उपाय आवश्यक हैं। Video :
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा –
“हम अवैध पानी का कनेक्शन हटाने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हालाँकि, सेक्टरों में पानी के पाइपलाइनों में अवैध टैपिंग के कारण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसे बहाल करने के लिए संबंधित विभाग प्रयास कर रहे थे। शनिवार को पुरे टाउनशिप में अवैध जल कनेक्शनों की मैपिंग की गई है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”