Hindi News

Bokaro: मशाल जुलुस निकाल व्यापारियों ने किया कृषि शुल्क बिल का विरोध, चौथे दिन भी रहा बंद


Report by S P Ranjan

Bokaro: झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में सैकड़ों व्यापारियों ने दुंदीबाग़ के सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस के माध्यम से बोकारो जिला के सभी खाद्यान्न आलू प्याज फल एवं सब्जी के विक्रेताओं ने झारखंड सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून का विरोध किया।

साथ ही चौथे दिन भी जिले में खाद्यान्न, आलू, प्याज, फल और सब्जियों के व्यापारियों ने पूर्ण बंद रखा। चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी व्यवसायियों व व्यापारियों से संकट की इस घड़ी में एकजुट रहने और काले कानून को वापस लेने के लिए संघर्ष करने की अपील की।

महासचिव सिद्धार्थ पारेख ने कृषि मंत्री से अभिलंब इस काले किसी कारण को वापस लेने की मांग की। चेंबर के सचिव सह संयोजक राजकुमार जयसवाल ने कहां की जब तक झारखंड सरकार द्वारा काला कृषि कानून वापस नहीं होगा तब तक व्यापारी इस आंदोलन के खिलाफ में अपना संघर्ष जारी रखेंगे। अनिश्चित काल के लिए सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।

संयोजक ने मशाल जुलूस में भाग लेने के लिए सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया बोकारो जिला के सभी खदान आलू प्याज एवं फल विक्रेता के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी एकजुटता को बनाए रखने के लिए आभार प्रकट किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!