Hindi News

Bokaro: परिवहन विभाग ने एक माह में 105 ड्राइविंग लाइसेंस किया निलंबित


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। मौके पर माननीय बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी एवं गोमिया विधायक विधायक प्रतिनिधि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 32 एवं 23/218/स्टेट हाइवे/ग्रामीण सड़क पर हो रही है। अक्टूबर माह में कुल 19 दुर्घटनाएं हुई।

Click to Follow on Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिसमें मृतकों की संख्या 15 एवं गंभीर रूप से घायलों की संख्या 15 रही। इस माह ज्यादा पेटरवार एवं चास प्रखंड में सड़क दुर्घटनाएं हुई। इसके कारणों पर विस्तृत चर्चा की। उपस्थित समिति सदस्य ने बताया कि चास में एनएच 32 पर डिवाइडर/रेलिंग नहीं होने से सड़क दुर्घटनाएं होती है।

इस पर उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) को आइटीआइ चास मोड़ से पिड्राजोड़ा जिले के सीमा तक (एनएच 32) पर डिवाइडर/रेलिंग लगाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। वहीं, बालीडीह – राधानगर आदि क्षेत्रों से गलत दिशा से मालवाहक वाहनों के परिचालन से हो रही परेशानी/दुर्घटना पर भी चर्चा की गई। पिछले दिनों डीटीओ के माध्यम से की गई कार्रवाई की भी जानकारी समिति को दी गई। वहीं, सड़क पर मीडियम कट के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया।

उपायुक्त ने सभी विभागों को सड़क हादसे में कमी लाने के उद्देश्य से कार्य करने को कहा। माह अक्टूबर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के सदर अस्पताल – विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार कुल 122 लोगों का किया गया है। जिसमें से 114 लोगों की विवरणी आइआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री कर दिया गया हैं, जबकि 08 लोगों का ऑनलाइन इंट्री लंबित है। इसे जल्द पूरा करने को कहा गया।

समिति के समक्ष जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर ने परिवहन विभाग द्वारा जनवरी 2023 से अब तक सड़क दुर्घटना में की गई कार्रवाई से अवगत कराया। परिवहन विभाग द्वारा अक्टूबर माह में 105 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है। बताया कि अक्टूबर माह में परिवहन विभाग द्वारा जांच अभियान से 5,44,6000 लाख, ट्राफिक पुलिस द्वारा जांच अभियान से 4,47,450 लाख जुर्माना वसूली की जानकारी दी।

बैठक में माननीय बोकारो विधायक प्रतिनिधि,बेरमो विधायक प्रतिनिधि,चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि,गोमिया विधायक प्रतिनिधि आदि ने अपने – अपने क्षेत्र में सड़क – सुरक्षा से संबंधित स्थानीय समस्याओं एवं उसके निदान का सुझाव दिया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ठोस कदम उठाने को कहा।

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन योजना का भी व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा। मौके पर चास प्रखंड के प्रेम कुमार, गोमिया प्रखंड के राज कुमार वर्मा एवं पेटरवार प्रखंड के रजनीश सिन्हा को बतौर गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) का प्रशस्ति पत्र भी उपायुक्त, माननीय विधायक प्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया। उपायुक्त ने विद्यालयों में अभियान के तहत सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम/कार्यशाला/प्रभात फेरी आयोजित करने को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा को कहा।

मौके पर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, ट्राफिक इंसपेक्टर श्रीमती नुतन मोदी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सड़क कार्य विभाग के अभियंता, राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कार्यपालक अभियंता, चिकित्सा पदाधिकारी,नगर परिषद चास के सीटि मैनेजर, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य,परिवहन विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!