Bokaro: जिला परिवहन विभाग ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने प्रतिष्ठान में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” का बॉर्ड लगाते हुए बिना हेलमेट (चालक के साथ-साथ पिछे बैठने वाले व्यक्ति) को पेट्रोल की आपूर्ति नहीं करने का निदेश विभाग द्वारा दिया गया था, परन्तु विभिन्न अखबारों एवं अन्य श्रोतों से सूचना प्राप्त हो रही है कि उक्त निदेश का अनुपालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है।
जो सरकारी आदेश की अवहेलना है, साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क सुरक्षा में आपके द्वारा सकारात्मक सहयोग नहीं किया जा रहा है। दिनांक 10.01.2025 को आयोजित बैठक में भी राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देश से अवगत कराते हुए उक्त निदेश का अनुपालन सख्ती से करने का अनुरोध किया गया था।
इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर ने मंगलवार को पुनः निदेश दिया है कि उक्त निदेश का अनुपालन सख्ती से करना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित पेट्रोल पंप संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।