Bokaro: बोकारो के पूर्व विधायक और अविभाजित बिहार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय समरेश सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर वीर समरेश सिंह फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। चास के रविन्द्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।
हरी नाम संकीर्तन का हुआ आयोजन
फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में अरुण कुमार की टीम ने हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया। सभा में मौजूद लोगों ने स्वर्गीय समरेश सिंह के जीवन मूल्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा।
नेताओं ने व्यक्त किए विचार
कार्यक्रम में बड़े बेटे सिद्धार्थ सिंह माना ने कहा, “समरेश सिंह का जीवन समाज सेवा और प्रेरणादायक व्यक्तित्व का प्रतीक है।” वहीं, छोटे बेटे मजदूर नेता संग्राम सिंह ने कहा कि स्वर्गीय समरेश सिंह ने हमेशा सेवा नीति को महत्व दिया और राजनीति से दूर रहकर समाजहित के लिए कार्य किया।
चंदनकियारी विधायक ने दी श्रद्धांजलि
चंदनकियारी के नवनिर्वाचित विधायक उमाकांत रजक ने कहा, “समरेश सिंह का जीवन सत्य, सेवा और सादगी का प्रतीक था। उनके दिए संस्कार हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।” कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समरेश सिंह की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की प्रतिबद्धता जताई और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।