Hindi News

Bokaro: जिले भर में शान से लहराया तिरंगा, मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित


Bokaro: 78 वां. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो मैदान में मनाया गया। सूबे के माननीय मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,झारखंड सरकार श्रीमती बेबी देवी ने राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड के विभिन्न प्लाटूनों का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने मंच से देशवासियों – राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने जिलावासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में माननीय मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,झारखंड सरकार श्रीमती बेबी देवी ने कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम – धाम से मनाया जा रहा है। देश व राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने मंच से स्वतंत्रा सेनानियों – महापुरुषों को नमन किया।

छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित

मुख्य समारोह स्थल स्थित मंच पर माननीय मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,झारखंड सरकार बेबी देवी ने जैक-सीबीएसई-आइसीएसई बोर्ड मैट्रिक – इंटर परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रशस्ति पत्र पाने वालों में-  

जैक बोर्ड से नितेश कुमार महतो, जिया कुमारी, दीपक बाउरी, प्रिंस कुमार आदि शामिल थे। सीबीएसई बोर्ड से सगुन कुमारी, साक्क्षी प्रिया, सपना कुमारी, रजत रितविक आदि शामिल थे। आइसीएसई बोर्ड से आयुष सुमन, आदित्य अपूर्वा, अनुष्का कुमार पोपली, वेदांत प्रियदर्शी आदि शामिल थे।

बैंड प्लाटूनों को भी किया गया सम्मानित 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरीडीह की छात्राओं के प्लाटून द्वारा बेहतर बैंड प्रस्तुति किया गया। जिसको लेकर क्रमशः प्लाटून का नेतृत्व कर रही आइशा प्रवीन एवं सुप्रिया कुमारी को माननीय मंत्री महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,झारखंड सरकार श्रीमती बेबी देवी एवं उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा मेडल देकर स्मानित किया गया।

खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले –

खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सपना कुमारी (कराटे), अनुष्का (जुडो), साक्क्षी श्रीवास्तव, तरूण कुमार एवं रिसिका कुमारी (गतका) को प्रशस्ति पत्र/मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर पुलिस निरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र डा. एस माइकल राज, पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा, उपायुक्त विजया जाधव, सीआरपीएफ कमांडेंट प्रकाश चंद्र मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री कुमार कनिष्क, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, चास बीडीओ डा. प्रदीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!