समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) जाधव विजया नारायण राव ने गुरुवार को जिले के सभी सीडीपीओ एवं विभिन्न परियोजना के महिला पर्वेक्षिकाओं के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त (DDC) संदीप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शामिल होने का आखिरी अवसर है। वैसे सभी मतदाता जिसका किसी कारण से अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो सका है। उनके बीच फार्म छह का वितरण एवं प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
सभी महिला पर्वेक्षिका बीएलओ के कार्यों की निगरानी करें। प्रतिदिन कितने फार्म का वितरण हुआ और कितना फार्म प्राप्त हुआ इसको जिला को रिपोर्ट करेगी। समन्वय के साथ कोई मतदाता छूटे नहीं लक्ष्य को देखते कार्य को पूरा करना है। आगामी 26 अप्रैल तक फार्म छह प्राप्त किया जा सकता है।
वहीं, पीडबल्यूडी (दिव्यांग) एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत को लेकर मतदान दिवस के दिन ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने को लेकर ट्राई साइकिल चिन्हित करने एवं उसका संबंधित मतदान केंद्रों से टैग करने का कार्य को अंतिम रूप देने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।