Bokaro: बोकारो के जरीडीह थाना अंतर्गत टांड़मोहनपुर से गुजरने वाली जैनामोड़-चास सड़क के एक किलोमीटर दायरे में एक ट्रक ने कहर भरपा दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था. ट्रक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर लोगो और गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायल लोगो में दो की हालत गंभीर है.
पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. यह भयानक घटना मंगलवार की देर शाम घटी. एसपी बोकारो प्रियदर्शी आलोक ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
ड्राइवर को भी चोट आई है और अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, ट्रक ने सबसे पहले जैनामोड़ रजवार टोला के रहने वाले दो बाइक सवारों अजय रजवार और सचिन रजवार को टक्कर मारी. यह हादसा जैनामोड़ चास रोड पर स्थित फर्स्ट लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने हुआ.
उसके बाद भागने के प्रयास में चालक ने टिम्बर के सामने अपने आवास के पास खड़े 40 वर्षीय सूरज कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर घातक साबित हुई, जिससे सूरज कुमार की तत्काल मृत्यु हो गई. इस विनाशकारी घटना के बाद तीसरी दुर्घटना लगभग तीन सौ मीटर आगे घटी. ट्रक का अगला शिकार विपरीत दिशा से आ रही सवारियों से भरी एक टेंपो बनी. घायल यात्रियों में टीचर्स कॉलोनी निवासी खुशी कुमारी की मौत हो गयी.
करहरिया गांव के विशाल दत्ता, जैनामोड़ के प्रदीप कुमार और अंकुर दुबे समेत अन्य यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर दिया है.