Bokaro: लोकसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले शुक्रवार की देर रात बोकारो के सेक्टर 4 अंतर्गत गुमला कॉलोनी में इंडिया (INDI) गठबंधन के दो लोगों को पैसे बांटते रंगे हाथ पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने पहले उनकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मामूली चोटें आईं. उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है. Video
जिस टाटा सफारी गाड़ी से वे दोनों लोग पैसे बांटने पहुंचे थे, उसका शीशा गुस्साये लोगों ने तोड़ दिया. पुलिस ने जब्त वाहन से चार डमी मतपत्र इकाइयां (Dummy Ballot Units), कांग्रेस के प्रतीक वाले कई पर्चे (Pamphlets) और 17,000 रुपये नकद (सभी 500 रुपये के नोट) बरामद किए हैं। कार के बाहर राजद का झंडा भी लगा था. समाचार लिखे जाने तक दंडाधिकारी द्वारा जब्त सामानों की जब्ती सूची तैयार की जा रही थी. Click here to join Whatsapp : https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसेक्टर 4 थाने के प्रभारी मुन्ना रवानी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों के साथ एक टाटा सफारी कार भी जब्त की है. वाहन में पर्चे, नकद और अन्य सामान भी पाए गए। जिसकी जब्ती सूची मजिस्ट्रेट द्वारा तैयार की जा रही है और उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया जायेगा. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों लोग नशे में लग रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़े गए दोनों के आलावा, अन्य लोग भी चार-पांच गाड़ियों से देर रात गुमला कॉलोनी पहुंचे थे. उन्होंने अपने मोबाइल पर बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो का वीडियो लोगों को दिखाया और उनके बारे में अपमानजनक बातें कही. फिर लोगों को रुपया देकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे.
लोगो ने कहा कि उनका विरोध करने पर वे तेजी से भागने लगे। जिसमें उनके द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार टाटा सफारी से एक लड़के को धक्का लगते-लगते बच गया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और कार चालक को पकड़ लिया. कार में काफी नकदी और कांग्रेस के झंडे, पर्चे इत्यादी समान थे। ऐसा लगता है कि आरोपी अन्य स्थानों पर पैसे बांटते हुए पहुंचे थे।
इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि, दोनों आरोपियों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गौरतलब है कि बोकारो धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां कांग्रेस (Congress) की अनुपमा सिंह और बीजेपी (BJP) के ढुलू महतो के बीच सीधा मुकाबला है.