Bokaro: चास अंचल अंतर्गत ओलगड़ा गांव के ग्रामीणों सर्वे सेटेलमेंट में त्रुटि को लेकर वोट बहिष्कार की बात कह रहें थे। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने संबंधित पदाधिकारियों को ग्रामीणों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मंगलवार को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे समेत अन्य पदाधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से सर्वे सेटेलमेंट में व्याप्त त्रुटि की क्रमवार जानकारी ली। साथ ही, उनके अन्य समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने अपने बीच प्रशासनिक पदाधिकारियों को पाकर खुशी जाहिर की। अपर समाहर्ता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फोकस वे में सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। कहा कि यह चुनाव ऐसा त्योहार है जो 05 वर्ष में एक बार आता है। उन्होंने कई उदाहरण देकर मतदान के महत्व से ग्रामीणों को जागरूक किया।
प्रशासनिक पदाधिकारियों के पहल के बाद ग्रामीणों ने एक सूर में मतदान करने की बात कहीं। कहा कि वह आगामी 25 मई को स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी चास ने ग्रामीणों को मतदान करने की प्रतीज्ञा दिलाई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।