Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) और माइनिंग विभाग की जॉइंट टीम ने सेक्टर-11 के पास स्तिथ भथुआ से सटे दामोदर नदी घाट पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ कड़ी करवाई की है। टीम ने रेड करते हुए अवैध बालू लोड किये आठ ट्रैक्टरों को पकड़ा और चार लोगो को मौके से गिरफ्तार किया है। FIR दर्ज़ करने की कार्रवाई हरला थाना में की जा रही है। टीम को देख कई ट्रैक्टर ड्राइवर भाग निकले।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हालांकि की टीम के सदस्य सिज़ किये हुए ट्रैक्टरों को थाना लाने में कामयाब नहीं हो पाए। माफियाओं के इशारे पर ग्रामीण उग्र हो गए और कार्यवाही का विरोध करते हुए टीम को घेर लिया और ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। टीम को काफी देर तक ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान गांव की महिलाएं भी सड़क पर उतरकर टीम का विरोध की। अधिकारियो और पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई। इसके बाद टीम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और टीम को बाहर निकाला। मौके की नजाकत को देखते हुए टीम ट्रेक्टर छोड़ लौट आई।
इस कार्रवाई से दामोदर नदी के घाट पर बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध बालू खनन, डंपिंग और तस्करी का खुलाशा हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त जगह पर पिछले कई सालो से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा था। माइनिंग डिपार्टमेंट ने पिछले 4-5 महीने में तीन FIR दर्ज़ कराया था और बालू का स्टॉक सिज़ किया था। पर हो रहे अवैध खनन और तस्करी को रोक पाने में असफल थे। नदी के किनारे जिस भूमि पर अवैध बालू डंप कर स्टॉक किया जाता था, वह बीएसएल की अधिकृत भूमि है। इसलिए बीएसएल की टीम द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना कई सवाल खड़े कर रहा था।
भथुआ में आज हुए रेड की प्लानिंग कुछ दिनों पहले की गई थी। मिल रही शिकायतों को देखते हुए बीएसएल के ईडी (पीएंडए) राजन प्रसाद ने सीजीएम टीए कुंदन कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सीजीएम कुंदन कुमार ने जीएम सिक्योरिटी इंचार्ज अलोक चावला और डीजीएम शेखावत के साथ बैठक की। फिर जिला प्रसाशन से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा की। कुछ दिनों के प्लानिंग के बाद बीएसएल, माइनिंग और पुलिस विभाग की टीम ने आज शाम चार बजे दामोदर नदी घाट पर छापा मार दिया।
टीम का नेतृत्व कर रहे डीएमओ रवि कुमार सिंह ने कहा कि चार लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगो के नाम बिंदेश्वर साव, सफीदुल्लाह अंसारी, धनंजय रविदास और धनेश्वर रविदास है। इनके आलावा जिन जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ा कर ग्रामीण ले गए, उनकी सारी डिटेल हमलोगो के पास है। उन ट्रैक्टरों के मालिकों पर भी हमलोग FIR दर्ज़ करने की प्रक्रिया में है। हरला थाना प्रभारी के साथ-साथ बीएसएल की टीम में जेनेरल मैनेजर ए के सिंह भी मौजूद थे।