Bokaro: बोकारो शहरी क्षेत्र में टावरों से केबल तार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी। सूचना संकलन का भी सिलसिला जारी था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
16/17 जुलाई की रात सूचना मिली कि सेक्टर-4 स्थित नटखट दुकान के पास दो लोग टावर से केबल चोरी कर रहे हैं। तुरंत विशेष छापेमारी दल को अलर्ट किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा गया।
बरामद हुआ चोरी का सामान
गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 70 मीटर केबल तार, हेक्सा ब्लेड, चाकू, दो ब्लेड और दो बैटरियां बरामद की गईं। दोनों की निशानदेही पर शहर के अन्य इलाकों से भी चोरी का सामान जब्त हुआ।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रकाश कुमार (उम्र 27 वर्ष), निवासी सर्कस मैदान झोपड़ी और राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी (उम्र 23 वर्ष), निवासी एमआरएफ शोरूम के पीछे झोपड़ी, थाना सेक्टर-4, जिला बोकारो के रूप में हुई है।
शामिल टीम
टीम का नेतृत्व डीएसपी आलोक रंजन ने किया, जिसमें सेक्टर-4 थाना प्रभारी संजय कुमार समेत 10 पुलिसकर्मी शामिल थे।