Bokaro: जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित बरमसिया थाना के सतीभीठा इलाके में 15 मार्च 2025 को ईंटा भट्ठा के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान दीपक उरॉव (50) के रूप में हुई थी। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में हत्या की पुष्टि करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र उरॉव (25) को गिरफ्तार कर लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xहत्या के पीछे आपसी विवाद
एसडीपीओ चास के अनुसार, मृतक और आरोपी रिश्तेदार थे। घटना के दिन धर्मेंद्र शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। तभी दीपक उरॉव वहां से गुजरा और उसने झगड़े का विरोध किया। इससे धर्मेंद्र का गुस्सा भड़क गया, और उसने दीपक को कुछ दूर ले जाकर ईंट से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बरामद किए अहम सबूत
घटनास्थल से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं, जिनमें खून लगी मिट्टी, बिना खून लगी मिट्टी, खून से सना ईंट का टुकड़ा और एक चेकदार रंगीन गमछा शामिल है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
आरोपी की गिरफ्तारी में पू. अ.नि. कौशलेन्द्र कुमार, राहुल सिंह, महेन्द्र कुमार राणा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
#BokaroCrime , #JharkhandNews , #PoliceAction , #BreakingNews , #CrimeReport