Hindi News

Bokaro: मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से मिली राहत


Bokaro: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बोकारो जिले में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, इस दौरान बारिश के साथ हल्के तूफान और बिजली गिरने की संभावना है, जिससे नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वैसे मौसम में अचानक बदलाव के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी से राहत मिली है। कुछ जिलों में वर्षा और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को राहत मिली है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार शाम झारखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बोकारो, पूर्वी सिंघभूम, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, सराईकेला-खरसावां और सिमडेगा शामिल हैं। विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। लोग सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास ना रहें। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें।

#BokaroWeather , #IMDAlert , #BokaroThunderstorm , #BokaroRain , #WeatherWarning , #BokaroLightning , #JharkhandWeather , #BokaroForecast , #WeatherUpdate , #ThunderstormAlert


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!