Bokaro: ज़िले के नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत में एक बार फिर से जंगली हाथी की उपस्थिति ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है।
मुखिया पति शनिचर गंझु ने बताया कि हाथी दिनभर बांस की छांव में विश्राम करता रहा। शाम को, यह नव प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, डेगागढ़ा की ओर बढ़ा और वहां दीवार तोड़कर मिड-डे मील (एमडीएम) का चावल खा गया। इसके बाद, हाथी मोचरों की दिशा में बढ़ते हुए देखा गया।
ग्रामीणों में खौफ का माहौल है, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि हाथी रात में और किस दिशा में जाएगा और क्या नुकसान करेगा। इस बीच, वन विभाग की ओर से हाथी को भगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों की चिंताएं और भी गहरा गई हैं।