Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को जिले के 147 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए अपराह्नन 6:00 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
साथ ही जिले के सभी प्रखंडों एवं पुस्तकालय मैदान स्थित कोविड केयर अस्पताल में संचालित टीकाकरण सत्रों में ऑफ लाइन भी टीकाकरण किया जा रहा है। सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट भी होगा पंजीकरण। आमजन अपना आधार कार्ड के साथ सेशन साइटों पर पहुंचे।
जिसमें जिला स्तर पर 15 सेंशन, कसमार प्रखंड क्षेत्र में 20 सेंशन, चास प्रखंड क्षेत्र में 30 सेंशन, गोमिया प्रखंड क्षेत्र में 14 सेंशन, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में 07 सेंशन, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में 25 सेंशन, बेरमो प्रखंड क्षेत्र में 14 सेंशन, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 00 सेंशन एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में 18 सेंशन में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।