Bokaro: जिला परिवहन कार्यालय में आज ऑटो चालकों को परमिट निर्गत करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, उत्तरी छोटानागपुर, हजारीबाग, विजय कुमार सिंह और जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मारुति मिंज ने किया। इस दौरान 9 ऑटो चालकों को मौके पर परमिट प्रदान किए गए, जबकि अन्य चालकों को शीघ्र आवेदन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसके तहत कई चालकों ने मौके पर आवेदन जमा किए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बिना परमिट परिचालन पर डीटीओ ने जताई चिंता
डीटीओ मारुति मिंज ने बताया कि जिले में कई ऑटो चालक बिना परमिट के वाहन चला रहे हैं, जिनमें से कई को प्रक्रिया की जानकारी भी नहीं है। इसी समस्या को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है, ताकि चालक आसानी से परमिट प्राप्त कर सकें। सभी ऑटोमोबाइल डीलरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां बिकने वाले ऑटो के लिए अनिवार्य रूप से परमिट आवेदन कराया जाए।
सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का आग्रह
श्रीमती मिंज ने कहा कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बिना परमिट के परिचालन करने वाले सभी ऑटो चालकों से जिला परिवहन कार्यालय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने की अपील की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x