Bokaro: बोकारो की सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों को अब सतर्क रहना होगा। जिला ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड रडार गन का उपयोग शुरू कर दिया है। यह उपकरण दूर से ही वाहन की गति पकड़ने में सक्षम है और गति सीमा पार करने पर चालान की कार्रवाई तत्काल की जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई- SEE Video
ट्रैफिक पुलिस को हाल ही में स्पीड रडार गन प्रदान की गई, जिसे दो दिनों तक जांचा-परखा गया। इसके बाद, 21 जनवरी 2025 से उपायुक्त विजया जाधव और जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर के निर्देश पर कार्रवाई तेज कर दी गई। डायवर्सन रोड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में इसका विशेष उपयोग किया जा रहा है।
हादसों में कमी की उम्मीद
जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर और यातायात निरीक्षक आर.के. राणा ने बताया कि इस तकनीक से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। स्पीड रडार गन चालकों को गति सीमा में वाहन चलाने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे हादसे कम होंगे। तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान कार्रवाई जारी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
http://BokaroTraffic, #SpeedRadarGun ,#RoadSafety ,#BokaroNews