Bokaro: आगामी 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी नौ प्रखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हेल्थ सब सेंटर, विभिन्न आयुष ग्राम में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय शिविर का आयोजन सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा।
जिसमें उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, कर्मी, पुलिस जवान, आमजन आदि शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर जिला आयुष कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है।
इसको लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हेल्थ सब सेंटर, विभिन्न आयुष ग्राम में योगाभ्यास के लिए योग प्रशिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। साथ ही, इन स्थानों पर योगाभ्यास भी योग प्रशिक्षकों द्वारा शुरू कर दिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम आगामी 21 जून बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में पूर्वाह्न 06.00 बजे से शुरू होगा। इसकी जानकारी सोमवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम नारायण कारक ने दी।
इन स्थानों पर होगा योगाभ्यास शिविर का आयोजन
– जिला स्तरीय कार्यक्रमः बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान।
– आयुष ग्रामः चन्दनकियारी प्रखंड के बोरियाडीह, महतो टोला, कोरिया। चास प्रखंड के ग्वालाडीह, न्यू पीण्डरगोड़िया,चौरा बस्ती। गोमिया प्रखंड के होसिर, स्वांग,चिदरी। नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह,कटघारा एवं भलमारा।
– हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/हेल्थ सेंटरः राजकीय आयुर्वेदिक औयषधालय चास, राजकीय होमियोपैथिक औषधालय बीएस सिटी, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पिण्ड्राजोरा, राजकीय होमियापैथिक औषधालय चंदनकियारी,राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोरिया, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बरमसिया,राजकीय होमियोपैथिक औषधालय नावाडीह, राजकीय यूनानी औषधालय जरीडीह, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बेरमो, राजकीय यूनानी औषधालय कसमार, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पेटरवार,राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय गोमिया, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय साड़म, राजकीय होमियोपैथिक औषधालय भेण्डरा, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय टुपरा, राजकीय होमियोपैथिक औषधालय महुआटॉड,स्वास्थ्य उपकेन्द्र कुरुम्बा,स्वास्थ्य उपकेन्द्र अरगामो,स्वास्थ्य उपकेन्द्र जारंगडीह,स्वास्थ्य उपकेन्द्र चपरी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र ओरडाना,स्वास्थ्य उपकेन्द्र पिछड़ी,स्वास्थ्य उपकेन्द्र झीरकी,स्वास्थ्य उपकेन्द्र मड़रा,स्वास्थ्य उपकेन्द्र कोट्टम्बकुली,स्वास्थ्य उपकेन्द्र कालापत्थर,स्वास्थ्य उपकेन्द्र खामारबेन्दी,स्वास्थ्य उपकेन्द्र पारतार एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र जरीडीह।