Hindi News

Bokaro: बीएसएनएल टावर पर चढ़कर युवक ने लगाई न्याय की गुहार, चिल्लाते हुए कहा “मुझे इंसाफ चाहिए”


Bokaro: बुधवार को दुगदा डाकघर के पास बीएसएनएल टावर पर 25 वर्षीय युवक चढ़ गया, जिससे वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फुलझरिया बस्ती के निवासी हेमराज महतो प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा था और जोर-जोर से “मुझे इंसाफ चाहिए” की आवाजें लगा रहा था। घटना दोपहर करीब एक बजे की है।

घटना की जानकारी मिलते ही दुगदा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लगभग एक घंटे तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने काफी समझाने के बाद हेमराज को सुरक्षित नीचे उतरा।

दरअसल, हेमराज महतो पर धनबाद के बाघमारा थाने में अवैध कोयला खनन कराने का आरोप है, जिसके तहत 31 अगस्त 2024 को उसे नोटिस जारी किया गया था, ताकि वह अपना पक्ष रख सके। हेमराज का कहना है कि उसे इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है और उस पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।

नोटिस मिलने के बाद हेमराज खुद को निर्दोष बताते हुए विरोधस्वरूप टावर पर चढ़ गया और न्याय की मांग करने लगा। उसने चेतावनी दी कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा।

#Dugda #HemrajMahto #BSNLTower #JusticeForHemraj #CoalMiningCase #BokaroNews #HighVoltageDrama #JharkhandPolice #Bermo


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!