Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में उमड़ें लोग , सैकड़ों मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन


Bokaro: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिविर में काफी लोग उमड़ें। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों की अगुवाई में ऑन स्पॉट सैकड़ों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

अपने संबोधन में वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को दिलाना है। इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है, उसे भी जल्द निष्पादित कर दिया जाएगा।

उधर,पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत में आयोजित शिविर में सदस्य राज्य समन्वय समिति, मंत्री (दर्जा प्राप्त), झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद एवं प्रखंड के ही बुण्डू पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय गोमिया विधायक लंबोदर महतो शामिल हुए। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र वितरण किया।

कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के मानगो,कनारी पश्चिमी पंचायत के उच्च विद्यालय मानगो, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत के बाटबिनोर पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत के म. वि. रहावन का मैदान एवं तिलैया पंचायत के उ.म.वि. दनिया, नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत के पंचायत सचिवालय बिरनी, चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत के हाई स्कूल तारानारी, पेटरवार प्रखंड के सदमाकला/बुण्डू/पेटरवार पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत के मध्यविद्यालय जगासुर का मैदान, कसमार के दांतु पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, बोरमो प्रखंड के अरमो पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 01 एवं 10 के भर्रा मदरसा और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 01 में रामाधार सिंह पब्लिक स्कूल में किया गया।

पर्यवेक्षक पदाधिकारी शिविरों में रहें उपस्थित

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है। पर्यवेक्षक पदाधिकारी संबंधित प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित शिविर में शामिल हुए। उल्लेखनीय हो कि, गोमिया प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को, चास प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी को, चंदनकियारी प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जरीडीह प्रखंड के लिए निदेशक डीआरडीए मेनका को, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर को, नावाडीह प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार को, बेरमो प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम को, कसमार प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा को, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सदानंद महतो को पर्यवेक्षक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरीसमृद्धि योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र समेत आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किया गया।

शनिवार को इन पंचायतों में आयोजित होगा शिविर

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत शनिवार को चास प्रखंड के गोड़ावाली उत्तरी/दक्षिणी/माराफरी पूनर्वास पंचायत के मध्य विद्यालय माराफारी, करहरिया, नरकेरा पूनर्वास पंचायत के नरकेरा फुटबाल मैदान, चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर/अमलाबाद पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, कसमार प्रखंड के पोण्डा पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत के पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के बेलडीह पंचायत केउच्च विद्यालय बेलीडीह मैदान, पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी एवं बड़की चिंदरी पंचायत के मध्य विद्यालय छोटकी चिदरी, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 08 एवं 09 के नूरी मस्जिद के बगल मैदान और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 02 में रामनगर रथ मंदिर में शिविर का आयोजन होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!