Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने 26 वर्षीय रवि कुमार बरनवाल को जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
गाड़ी जब्त, ड्राइवर फरार
स्थानीय लोगों की मदद से फॉर्च्यूनर को जब्त कर लिया गया, जबकि ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद, मृतक के परिजनों ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, और मुआवजे की मांग की। उनका कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे सड़क पर बैठेंगे। सड़क पर लंबे समय तक जाम लगा रहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझा के जाम हटवाया गया और यातायात सामान्य हुआ।