Bokaro: कोरोना संक्रमण से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में अहम निर्णय लिया गया। इसके तहत अब जिले भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा। उधर उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने आम लोगों से अपील किया है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंकों में जाएं, ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें।
लीड बैंक मैनेजर बोकारो दिनेश्वर राणा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान रोजाना महज 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश आज से आगामी 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। जरूरत पड़ने पर आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान अभी निम्न प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे।

सामान्य रूप से संचालित होंगी अन्य सेवाएं:-
एसएलबीसी के अनुसार एटीएम कैश लोडिंग वेंडर, कोर बैंकिंग सलूशन प्रोजेक्ट, ऑफिस इन डाटा सेंटर, डाटा रिकवरी सेंटर, एटीएम बैक ऑफिस, सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, सर्विस ब्रांच, क्लीयरिंग हाउस, बैंक ट्रेजरी ऑफिस, फॉरेक्स बैक ऑफिस एंड स्विफ्ट सेंटर, मुख्यालय समेत अन्य सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी।
50 प्रतिशत कर्मियों से लिया जाएगा काम:
बता दें कि मौजूदा हालात को देखते हुए बैंकों में 50% कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी। उक्त व्यवस्था रोटेशनल मोड में रहेगी।
