बोकारो के 27 वर्षीय क्रिकेटर बालकृष्ण शर्मा राष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में (Syed Mushtaq Ali Trophy) में झारखंड ने फाइनल में हरियाणा को रौंदा। बालकृष्ण ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख झारखंड (Jharkhand) के पक्ष में मोड़ दिया। उनके शानदार प्रदर्शन से टीम को निर्णायक बढ़त मिली और जीत की नींव पड़ी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखण्ड की जीत पर पूरा राज्य गर्व कर रहा है।(वीडियो नीचे देखें-)
बालकृष्ण का बेहतरीन प्रदर्शन चर्चा
चिरा चास, बोकारो निवासी बालकृष्ण शर्मा (Balkrishna Sharma) की लगातार उम्दा प्रदर्शन के चलते चारों ओर सराहना हो रही है। झारखंड टीम की इस सफलता से जिले के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बोकारो में बालकृष्ण का बेहतरीन प्रदर्शन चर्चा में है। शहर के क्रिकेट खिलाड़ी और कोच उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहे है। बालकृष्ण एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। उनकी बॉलिंग भी उतनी ही शानदार है जितनी उनकी बैटिंग।

डीपीएस से की क्रिकेट खेलने की शुरुआत
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो के पूर्व छात्र बालकृष्ण ने बचपन से ही खेल के माहौल में अपनी प्रतिभा को निखारा। उनके पिता ठेकेदार हैं। डीपीएस बोकारो के पूर्व खेल शिक्षक और ISSPEK क्रिकेट अकादमी के निदेशक आई.पी. सिंह ने कहा कि बालकृष्ण की उपलब्धि पूरे बोकारो जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि बालकृष्ण ने स्कूल स्तर से क्रिकेट की शुरुआत की, फिर जिला और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
नाम IPL सूचि में शामिल
बालकृष्ण ने अंडर-16 व अंडर-19 वर्ग में टीम की कप्तानी करते हुए पूरे राज्य में अपनी धाक जमाई। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसके दम पर उनका नाम आईपीएल सूची में शामिल हुआ। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 उनके करियर का अहम पड़ाव साबित हुई, जहां फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत में बालकृष्ण की भी भूमिका अहम रही। साल 2010 में इस टूर्नामेंट का नाम भारत के दिग्गज क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के सम्मान में रखा गया। यह पुरुषों का भारत का सबसे बड़ा घरेलू टी20 टूर्नामेंट है।
भारतीय टीम की जर्सी में देखने की उम्मीद..
बालकृष्ण के करीबी मित्र और बोकारो निवासी रवि रंजन ने कहा कि बोकारो स्टील सिटी से निकल रही खेल प्रतिभाओं को देखना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बालकृष्ण ने देश के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी निरंतरता और मैच जिताने की क्षमता साबित की है। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ जल्द ही उन्हें आईपीएल और भारतीय टीम की जर्सी में देखने की उम्मीद है। See video–

