Bokaro: मियांजान मेमोरियल इंटर कालेज बिजुलिया की खुशी कुमारी ने बोर्ड के परक्षा में परचम लहराया है। इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में वह 447 अंक के साथ जिला टापर बनी। उन्होंने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 87, इतिहास में 92, राजनीति विज्ञान में 89, मनोविज्ञान में 83 व सामाजिक विज्ञान में 75 अंक हासिल किया। रानीपोखर निवासी उनके पिता आलोक कुमार झा ठेका श्रमिक व माता शताब्दी झा गृहिणी हैं। वह आइएएस बन की लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
इसलिए लक्ष्य साध कर कठिन परिश्रम कर रही हैं। खुशी कुमारी ने कहा कि शिक्षा के सहारे जीवन में आगे बढ़ना चाहती हूं। इसलिए लगन से पढ़ाई करती हूं। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल से 93 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रत्येक दिन पांच- छह घंटे अध्ययन करती हूं। कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। समय प्रबंधन के अनुरूप स्वअध्ययन किया। वाट्सएप व इंटरनेट से दूरी बनाई। माता-पिता व शिक्षकों का काफी सहयोग मिला। उन्हें पढ़ाई के अलावा चित्रकला से लगाव है।
झारखंड अधिविद्य परिषद् इंटरमीडिएट कला व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में मियांजान मेमोरियल इंटर कालेज बिजुलिया के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कला संकाय में 447 अंक के साथ खुशी कुमारी जिला टापर रही।
झारखंड अधिविद्य परिषद की इंटरमीडिएट कला व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में बोकारो की बेटियों का जलवा रहा। इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय में बोकारो स्टील सिटी कालेज के प्रिंस कुमार 474 अंक के साथ राज्य में चौथे व जिले में पहले स्थान पर रहे। उन्होंने अंग्रेजी में 89, अकाउंट्स में 98, बीएसटी में 96, बीएमटी में 98 व अर्थशास्त्र में 93 अंक हासिल किया।
वीके मजदूर इंटर कालेज चास की सानिया शर्मा व इसी कालेज की प्रियांशु कुमारी 465 अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल चास की आकांक्षा कुमारी ने 463 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।
जैक इंटरमीडिएट कला संकाय में बोकारो के विभिन्न स्कूल व कालेज में अध्ययनरत 95.56 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 6304 छात्र व 8438 छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 2689 छात्र व 4068 छात्राएं प्रथम, 3200 छात्र व 3972 छात्राएं द्वितीय एवं 166 छात्र व 138 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय की परीक्षा में बोकारो जिला के विभिन्न स्कूल व कालेज में अध्ययनरत 91.070 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1103 छात्र व 1045 छात्राएं शामिल हुए। जिसमें 1089 छात्र व 1029 छात्राएं प्रथम, 846 छात्र व 883 छात्राएं द्वितीय एवं 120 छात्र व 78 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।