Bokaro: महिला समिति, बोकारो ने तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में किया गया, जहां समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनिता तिवारी के नेतृत्व में तीन छात्राओं और एक छात्र को यह डिजिटल उपकरण सौंपे गए। See Video-
लाभान्वित छात्रों में गौरी कुमारी (BBA), कोमल तिवारी (BBA), प्रिया कुमारी (BCA) और मोहम्मद रशद खान (B.Tech) शामिल हैं। कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
श्रीमती तिवारी ने बताया कि महिला समिति शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। बता दें कि श्रीमती अनिता तिवारी, बीएसएल के शीर्ष पद पर आसीन डायरेक्टर इंचार्ज बी. के. तिवारी की पत्नी हैं। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण जागरूकता के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।