Bokaro: बोकारो की चास यदुवंश नगर निवासी, जया जयंतिका, ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के पीजी (स्नातकोत्तर) वनस्पति विज्ञान में टॉप किया हैं।
बोकारो के साहित्यकार गोपाल प्रसाद की पौत्री जया जयंतिका ने 1312 अंक प्राप्त कर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) में बॉटनी में शीर्ष स्थान प्राप्त कर बोकारो को गौरवान्वित किया है।
बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा टॉपर्स सूची जारी किया गया। जया जयंतिका की इस शानदार उपलब्धि पर परिजनों सहित लोगों ने बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मेहनत, लगन, विश्वविद्यालय के शिक्षकों सहित अपने पिता संजय, मां गीता देवी, दादा गोपाल प्रसाद, दादी राम दुलारी देवी की प्रेरणा को दिया है।
जया ने पढाई में सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया है। जया जयंतिका आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। उनकी इच्छा नेट क्वालिफाई करके व्याख्याता बनने की भी है।