Bokaro: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष (अंग्रेजी ऑनर्स) की छात्रा साक्षी रंजन ने बीबीएमकेयू अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता ‘अंतर्नाद’ में सुगम संगीत (भजन गायन) में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस गायन प्रतियोगिता में साक्षी के साथ तबले पर धनबाद के रमेन मुखर्जी और हारमोनियम पर कुशान सेन गुप्ता ने संगति की। साक्षी रंजन प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित राणा झा की शिष्या हैं। साक्षी के पिता डॉ राकेश रंजन जाने माने तबला वादक हैं। साक्षी रंजन ने गायन की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता से ली है और वर्तमान में वह सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं राणा झा से संगीत की बारीकियाँ सीख रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) धनबाद द्वारा इसी सप्ताह (3-7 फरवरी 2024) धनबाद में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में बोकारो व धनबाद के 22 कॉलेजों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 27 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के समापन के पश्चात धनबाद से बोकारो आने के बाद बी एस सिटी कालेज, बोकारो की प्राचार्या डॉ उमामागेश्वरी ने साक्षी रंजन को पुस्कृत किया।