Bokaro: बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोमवार को पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि स्ट्रीट वेंडर सिर्फ आर्थिक गतिविधियों के अंग नहीं, बल्कि समाज की मजबूत कड़ी हैं। उनके जीवन को संवेदनशील दृष्टिकोण से देखने और सुधारने की आवश्यकता है।
योजना को जनजागरूकता अभियान में बदलने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग मिलकर योजना को अभियान मोड में चलाएं। 10 हजार से शुरू होकर 50 हजार तक के ऋण से वेंडर आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बशर्ते समय पर भुगतान हो। उन्होंने प्रशिक्षण और जन-जागरूकता पर बल दिया ताकि हर पात्र लाभार्थी तक योजना पहुंचे।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जोड़ने की पहल
झा ने नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चिन्हित वेंडरों को मुद्रा योजना से भी जोड़ा जाए। इससे वे छोटे व्यवसायों में आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे, और सरकारी योजनाओं का असल उद्देश्य साकार होगा।
बैंकों में ‘भैया-दीदी’ काउंटर और सम्मान का आग्रह
एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बैंकों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए विशेष काउंटर बनाए जाएं। खासकर महिलाओं को ‘दीदी’ कहकर सम्मान देने की अपील की गई।
आर्थिक नहीं, सामाजिक बदलाव की पहल
बैठक में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ पीएम स्वनिधि योजना के समन्वय की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत सामाजिक पहल बताया।