Bokaro: दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह अथवा जनवरी के प्रथम सप्ताह में पुस्तक मेला (Bokaro Fair) का किया जाएगा आयोजन। इस बाबत उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में आज दिनांक 08 दिसंबर, 2025 को एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुस्तक मिला आयोजन के निमित सभी आवश्यक तैयारियां का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह अथवा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। इस पुस्तक मेला में विभिन्न श्रेणी के प्रकाशक शामिल होंगे। पुस्तक मेला तीन से चार दिवसीय होगी जिसे टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

जेएसएलपीएस की महिला समूह की महिलाएं भी अपने उत्पादों का स्टाल लगाएंगी। खाने पीने से संबंधित स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। बच्चों को पुस्तक मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेशक किया गया।

