Bokaro: 17 अगस्त की सुबह बोकारो से निकले दी पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल के 10 मेधावी छात्र अब मलेशिया और सिंगापुर की गलियों में अपने सपनों को जी रहे हैं। कभी कक्षा में किताबों में डूबे रहने वाले ये विद्यार्थी आज विदेशी संस्कृति और आधुनिकता को करीब से महसूस कर रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मेहनत की सफलता का अनोखा इनाम
सी.बी.एस.ई. की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक लाने वाले इन विद्यार्थियों को विद्यालय ने यह “यात्रा रूपी तोहफा” दिया है। दसवीं से अभिनव कुमार पाण्डेय, सूरज भगत, अनिशा कुमार, जिया, ऋतिका कुमारी, इवाना प्रदीप सैमुअल, वसीम उज्मा और शिवम कुमार तथा बारहवीं से डैनियल अहमद और प्रिया कुमारी इस टीम में शामिल हैं।
सिंगापुर की चमक और मलेशिया की संस्कृति का अनुभव
विद्यार्थियों ने बताया कि सिंगापुर का मरीना बे सैंड्स और गार्डन बाय द बे देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं, मलेशिया के सांस्कृतिक स्थल और स्थानीय खानपान उनके लिए बिल्कुल नए अनुभव साबित हो रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शिक्षा से आगे बढ़कर ज्ञान का विस्तार
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद और शिक्षिका श्वेता सुमन इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके अनुसार यह यात्रा केवल मनोरंजन नहीं बल्कि विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास देने का एक अनूठा माध्यम है।
परंपरा बनेगी प्रेरणा
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि हर वर्ष ऐसे उपहार छात्रों को मेहनत और उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करते रहेंगे। यह परंपरा विद्यार्थियों को न सिर्फ पढ़ाई बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला देती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x