Bokaro: जिले में हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष या इससे ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। उक्त आहर्ता को रखने वाले किसी भी टीकाकरण स्थल पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को कहीं। उन्होंने हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष या उससे ऊपर के बुजुर्गों से अपील किया कि वह अपनी नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर बूस्टर डोज अवश्य लगाएं। टीकाकरण ही कोविड से सुरक्षा का माध्यम है।
बूस्टर डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग (कोविन पोर्टल में) एवं ऑन स्पॉट दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। जिन लोगों को दूसरा डोज लेने के बाद नौ महीने या 39 सप्ताह बीत चुके हैं सिर्फ वे ही बूस्टर डोज के लिए योग्य होंगे। उन्होंने कहा कि अगर नौ महीने या 39 सप्ताह बीत जाने के बाद कोई लाभुक कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कराना चाह रहे हों तो उन्हें विकल्प दिखेगा अन्यथा इससे पहले बूस्टर डोज लेना चाहेंगे तो विकल्प नहीं दिखेगा। ऐसा ही ऑन स्पॉट टीकाकरण में होगा जहां आधार नंबर और पुराने फोन नंबर दर्ज करने पर पहले के दोनों डोज कब लिया है। इसकी जानकारी मिल जाएगी तथा नौ महीने या 39 सप्ताह वाली योग्यता पूरी करते होंगे तभी बूस्टर डोज लगेगी।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड -19 वैक्सीन का बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की होगी जो पहले दो खुराक में दी गई थी। जिन लोगों ने पहले कोवैक्सिन लगवाया है, उन्हें कोवैक्सिन लगाई जाएगी, जिन्होंने कोविशील्ड लगवाया है, उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी।