Bokaro: बरसात में गीले कोयले के चलते बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (BPSCL) में बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है और टाउनशिप में रह-रह कर बिजली कटौती की जा रही है।
गीले कोयले के चलते शनिवार सवेरे बीपीएससीएल में बिजली उत्पादन गिर कर 80 से 100 मेगावाट पहुँच गया, जिस कारण टाउनशिप के अधिकतर सेक्टरों में कई घंटे बिजली गुल रही। सवेरे 10:30 बजे के बाद स्तिथि सामान्य हुई और घरो में बिजली आई।
बता दें, 338 मेगावाट की क्षमता वाली बीपीएससीएल, सेल और डीवीसी के संयुक्त उद्यम है। बीपीएससीएल केवल बोकारो स्टील प्लांट और टाउनशिप को बिजली की आपूर्ति करती है। दो दिनों पहले हुई भारी बारिश में बीपीएससीएल के कोयले के स्टॉकयार्ड में जल जमाव हो गया था। जिससे भी बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ था।
हालांकि जल की निकासी हो गई, फिर कोयला भीगा हुआ है। बीपीएससीएल में एक लाख टन से अधिक कोयला भंडार है। साथ ही कोयला खदानों से निर्बाध आपूर्ति हो रही है। पर इसके बावजूद, समस्या कोयले के बारिश के संपर्क में आने से उत्पन्न हो रही है।
बीपीएससीएल के सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह बिजली उत्पादन सामान्य 150-160 मेगावाट से घटकर मात्र 80-100 मेगावाट रह गई थी जिसे फिर बाद में वापस सामान्य किया गया। 48 घंटों पहले भी गीले कोयले के चलते बिजली उत्पादन घटकर 110-120 मेगावाट पहुँच गया था।
बीपीएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनिंदा दास ने उत्पादन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले गीले कोयले को कम बिजली उत्पादन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “तीव्र वर्षा के कारण हमारे कोयला भंडार में नमी आ गई है, जिससे हमारी बिजली उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है। हमलोग उत्पादन को सामान्य करने में जुटे हुए है।”
बोकारो स्टील प्लांट और टाउनशिप दोनों की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन को 150-160 मेगावाट पर स्थिर करने के लिए बीपीएससीएल प्रबंधन काम कर रहा हैं।